पलामू, 7 सितंबर । झारखंड के पलामू जिले से दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। लेस्लीगंज प्रखंड के लोटवा गांव में एक गरीब दंपति ने विवश होकर अपने एक महीने के दूधमुंहे बेटे को 50 हजार रुपये में बेच दिया।
गरीबी, बीमारी और भूख से जूझते इस परिवार के पास न इलाज के पैसे थे, न ही अपने बच्चों को दो वक्त का भोजन देने का सामर्थ्य ही था। मीडिया में मामला सामने आते ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खुद संज्ञान लिया और तत्काल पुलिस को बच्चे को सुरक्षित बरामद करने का निर्देश दिया। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रविवार को लातेहार जिले से मासूम को सुरक्षित छुड़ाकर माता-पिता को सौंप दिया।
लोटवा गांव के रामचंद्र राम और उनकी पत्नी पिंकी देवी पिछले कई महीनों से आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे। लगातार बारिश के कारण मजदूरी ठप हो गई, घर जर्जर छप्पर के नीचे है, न राशन कार्ड है, न आधार कार्ड – जिससे वे सरकारी योजनाओं के लाभ से भी वंचित रहे। इसी हालात में पिंकी देवी ने बेटे को जन्म दिया, लेकिन प्रसव के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। इलाज और खाने के लिए पैसे न होने पर दंपति ने मजबूरी में अपने बेटे को पड़ोसी गांव के दलाल दंपति को बेच दिया।
जैसे ही मामला प्रशासन तक पहुंचा, तत्काल परिवार को 20 किलो अनाज उपलब्ध कराया गया और सरकारी योजनाओं से जोड़ने की प्रक्रिया शुरू की गई। पलामू के उप विकास आयुक्त जावेद हुसैन ने बताया कि मीडिया रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस घटना पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि कोई भी गरीब परिवार ऐसी त्रासदी का शिकार न हो, इसके लिए राज्य सरकार हर जरूरी कदम उठाएगी।
लेस्लीगंज थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए लातेहार जिले के बहेड़ाटाड से बरामद कर उसके माता-पिता को सौंप दिया गया है। वहीं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान ने बताया कि पिंकी देवी और उनके पति रामचंद्र राम के पांच बच्चे हैं जिसमें दो बच्चों का नामांकन आवासीय विद्यालय में करा दिया जाएगा एवं स्पॉन्सरशिप योजना के तहत तीन बच्चों को 4000 रुपये दिए जायेंगे। साथ ही सभी का आधार कार्ड भी बनवाया जाएगा। अन्य तीन बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र से जोड़ दिया जाएगा। वहीं इन लोगों को आधार कार्ड बनाया जाएगा। ताकि सरकार की ओर से संचालित सभी योजनाओं का लाभ मिल सके। परिवार को रहने के लिए आवास देने की पहल भी की जाएगी।
डीएलएसपी राजीव रंजन ने बताया कि महिला और उसके पति से मिलकर उनको जितनी सरकारी योजनाओं का वे पात्र हैं उसका लाभ दिलाया जाएगा।मौके पर एनडीसी नीरज कुमार सीडब्लूसी जितेंद्र कुमार ,पंकज पांडे, रवि शंकर सहित कई लोग उपस्थित थे।
