मुरादाबाद, 20 सितम्बर । मुरादाबाद महानगर के थाना मझोला क्षेत्र में 12 वीं की छात्रा को रास्ते में रोक कर युवक ने छेड़खानी की। इस दौरान युवक ने उसके फोटो भी बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। पुलिस ने छात्रा के पिता की तहरीर पर शुक्रवार को आरोपित युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
मझोला थाने में दर्ज कराए केस में पिता ने बताया कि उसकी 19 वर्षीय बेटी 12वीं कक्षा में पढ़ती है। कॉलेज से आते-जाते समय अरुण नाम का युवक उसे लम्बे समय से परेशान कर रहा है। कई बार शिकायत करने के बाद भी आरोपित ने अपनी हरकतें बंद नहीं कीं। आरोप है कि 15 सितम्बर की सुबह कॉलेज जाते समय में आरोपी ने छात्रा को रास्ते में रोक लिया और उसके साथ छेड़खानी की। इस दौरान आरोपित ने मोबाइल से फोटो भी खींच लिए। इसके बाद आरोपी ने फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। आरोपी की इस हरकत की वजह से छात्रा बहुत परेशान है।
सिविल लाइन सर्किल के क्षेत्राधिकारी कुलदीप गुप्ता ने बताया कि तहरीर के आधार पर आज केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपित की तलाश में पुलिस टीम लगी है।
