मऊ। जिले मे खुद कों पूर्वांचल का ख्यातिलब्ध चिकित्सक सुनने के शौक़ीन राहुल हॉस्पिटल के डॉक्टर सुरेंद्र राय, अपने एक मरीज की हालत ख़राब कर दिए. हॉस्पिटल कों लेकर ट्विटर पर वाइरल यह फूटेज, हाथ लगा है।
वायरल करने वाले संदीप यादव ने फोन पर बताया कि एक सामान्य सी परेशानी कों हॉस्पिटल के चिकित्स्कों ने बड़ा बना दिया जिसके कारण उसको मानसिक आर्थिक परेशानी झेलनी पड़ी। संदीप ने कहा कि हॉस्पिटल के कारण जो मुझे जो परेशानी झेलनी पड़ी, वह मै जानता हूँ।
हालांकि फर्स्ट इनफार्मेशन्स इस वाइरल फूटेज का समर्थन नहीं करता लेकिन… समाज मे घटित इस घटना से लोगो कों सचेत करने के लक्ष्य कों लेकर समझ मे है।
