👉 बिकास खंड बड़राव के पीढउत्त सिंह पुर का मामला
👉 ग्राम प्रधान दो अफसरों कों जानकारी के बाद अब तक नहीं हुई कार्यवाही
मऊ। जिला पंचायतराज अधिकारी कार्यालय भ्रस्टाचार का अड्डा बन गया है। ग्राम प्रधान के बिना जानकारी के उसका डोंगल लगाकर / फर्जी हस्ताक्षर से लाखो रूपये निकालने वाले ग्राम सचिव पर उसके घोटाले के साक्ष्य के बावजूद सीडीओ समेत डीपीआरओ जानबूझकर कार्यवाही नहीं कर रहे है।

विभागीय सूत्रों के अनुसार बिकास खंड बड़राव के ग्राम सभा पीढउत्त सिंह पुर के ग्राम सचिव ने ग्राम प्रधान के बिना जानकारी के उसका डोंगल लगाकर / फर्जी हस्ताक्षर से ग्राम पंचायत के खाते से लाखो रूपये की निकासी कर डीपीआरओ के साथ साझा कर बैठ गया है । सचिव के इस कृत्य की जानकारी होने के बाद ज़ब ग्राम प्रधान ने मुख्य विकास अधिकारी से मिलकर शिकायत की तो भी सचिव के ऊपर कोई असर नहीं हुआ, बल्कि सचिव ने शिकायत के दूसरे तीसरे दिन भी ग्राम प्रधान के खाते से रूपये निकाल लिया है। मजे की बात यह है कि सरकार के खाते से अबैध तरीके से हुई नक़सी की जानकारी के बवजूद सीडीओ से जिला पंचायत राज अधिकारी सब कान मे तेल डालकर सो रहे है और ग्राम प्रधान जो महिला है, सचिव के कृत्य कों अवगत कराने के बाद से और परेशान है। ग्राम प्रधान का कहना है, उसको आज तक उसका डोंगल नहीं दिया गया, सेक्रेटरी ही डोंगल रखकर बिना उनकी सहमति के ग्राम पंचायत खाते से लाखो का वाराणसी न्यारा कर रहा है। ग्राम प्रधान ने खाते के संचालन पर रोक की मांग की है।
