मऊ। जिले मे पत्रकारों का सड़क पर चलना जानलेवा साबित होने लगा है। खबरों नाराज भ्रस्टाचारी बदमाश अक्सर इनका पीछे कर रहे है। बीटी रात एक पत्रकार पर कुछ दबँगो ने घर जाते समय घर के समीप हमला कर घायल कर दिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार थाना दक्षिणटोला इलाके मे पत्रकार विनोद शर्मा पर हुए हमले कों लेकर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। आरोपी हमलावर घटनास्थल और घर से फरार बताये जा रहे है।

