लखनऊ, 9 सितंबर । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मड़ियाव थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक वृद्ध की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई।
मड़ियांव थाना प्रभारी शिवानंद मिश्रा ने बताया कि दिलकश विहार कॉलोनी में रहने वाले अरुण कुमार मिश्रा (68) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। परिजनों की सूचना पाकर मौके पर पुलिस टीम पहुंची। छानबीन में पता चला कि घर में काम करने वाली नौकरानी बीकेटी निवासी रामादेवी के पति मनोज पांडे ने गोली मारकर वृद्ध की हत्या की है।
पुलिस ने फील्ड यूनिट के साथ घटनास्थल की जांच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों की ओर से मिली तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आराेपित की गिरफ्तारी के लिए टीम को लगाया गया है।
—————
