बीजापुर, 9 सितंबर । जिले के थाना कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 41 लाख रुपये से अधिक की राशि गबन करने वाले आराेपित कैश कलेक्शन एजेंट लखेश्वर मांझी (उम्र 23 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित सीएमएस इन्फो सिस्टम लिमिटेड कंपनी में कैश कलेक्शन के रूप में कार्यरत था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपित लखेश्वर मांझी ने जून और जुलाई 2025 के दौरान डिलीवरी कंपनी से नगद राशि एकत्रित की, लेकिन 41 लाख 23 हजार 054 रुपये की राशि कंपनी के खाते में जमा नहीं करते हुए उसे अपने निजी कार्यों में खर्च कर दिया।
जैसे ही कंपनी द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाई गई, थाना बीजापुर की टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ में गबन की बात स्वीकार कर ली है। पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई उपरांत आराेपित लखेश्वर मांझी काे आज मंगलवार काे न्यायिक रिमांड पर न्यायालय के समक्ष पेश किया है।
