बरेली, 22 सितंबर । उत्तर प्रदेश भ्रष्टाचार निवारण संगठन की बरेली टीम ने सोमवार को चकबंदी विभाग के मानचित्रकार राजीव मित्तल को सीओ प्रथम चकबंदी कार्यालय से पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है।
एंटी करप्शन बरेली इकाई के निरीक्षक प्रवीण सान्याल ने बताया कि शिकायतकर्ता जितेंद्र बाबू निवासी भरतौल से उनके खेत गाटा संख्या 432 के नक्शे के दुरुस्तीकरण (तूदाबंदी) के एवज में चकबंदी विभाग में कार्यरत मानचित्रकार राजीव मित्तल पांच हजार रुपये की मांग कर रहे थे। इस शिकायत पर उनके नेतृत्व में टीम ने जाल बिछाया और आज सुबह करीब 11:47 बजे आरोपित राजीव मित्तल जैसे ही रुपये ले रहा था, तभी उसे दबोच लिया गया। आरोपित के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराते हुए उसे कोतवाली सदर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।
प्रभारी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है। इसी कड़ी में चकबंदी विभाग के मानचित्रकार राजीव मित्तल को रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया गया है। आमजन से अपील है कि कोई भी व्यक्ति यदि रिश्वत मांगने की शिकायत करना चाहता है तो वह संगठन से सीधे संपर्क कर सकता है। उसका नाम और पता गाेपनीय रखा जाएगा।
