बरेली, 21 सितंबर । अपराध और कालाबाजारी पर नकेल कसते हुए प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पूर्णिमा सिंह ने शनिवार को गुंडा एक्ट के तहत दो शातिर अपराधियों को तीन माह के लिए जिला बदर कर दिया, जबकि चार अन्य को पाबंद किया गया।
हाफिजगंज क्षेत्र के शिवम पंडित और दिनेश को जिले की सीमा से बाहर किया गया है। शिवम पर हत्या के प्रयास समेत पांच और दिनेश पर नौ मुकदमे दर्ज हैं। बढ़ती आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए दोनों को जिला बदर किया गया। वहीं नवाबगंज के सत्यपाल, क्योलड़िया के हरेंद्र यादव उर्फ हरनन्दन, फतेहगंज पूर्वी के मोहनलाल और हाफिजगंज के गौरव गंगवार को व्यक्तिगत बंधपत्र पर पाबंद किया गया। थानाध्यक्षों को इनकी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश मिले हैं।
कालाबाजारी पर भी प्रशासन ने शिकंजा कसा। सदर तहसील के चन्द्रपुर काजियान गांव में छापे के दौरान 36 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त हुए। जौहरपुर पश्चिमी में उचित दर विक्रेता अजीम मियां की दुकान से कालाबाजारी का खाद्यान्न बरामद हुआ। नवाबगंज की गरगइया ग्राम पंचायत में एसएच जनसेवा केंद्र संचालक मो. आसिफ के पास से 13 गैस सिलेंडर मिले। सभी सामान जब्त कर राज्य सरकार के पक्ष में कर दिया गया। कार्रवाई से गुंडों और कालाबाजारी करने वालों में हड़कंप मच गया, जबकि आम लोगों ने इसकी सराहना की।
