मऊ (एफ आई नेटवर्क)। विकास खंड परदहा के ग्राम पंचायत हरपुर मे बिना काम कराये ही सीक्रेटरी और ग्राम प्रधान द्वारा सरकारी धन्यवाद कों हड़पने की खबर है।
विभागीय सूत्रों के अनुसार विकास खंड परदहा के ग्राम पंचायत हरपुर मे मे बिना काम कराये ही सरकारी धनो कों ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी द्वारा हड़पने का आरोप भाजपा नेता भारत सिंह द्वारा लगाया गया है। भाजपा नेता ने जिलाधिकारी से मिलकर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया है। भरत की माने तों ग्राम सचिव पर पूर्व मे भी गबन का आरोप लग चूका है।
