..ग्राम प्रधानी के लिए ग्राम पंचायत कमालसेनपुर कोलौरा के रविंद्र ने बदल दी जाति, सवाल उठा जाति का प्रमाण पत्र बलहीन हुआ साबित . कार्यवाही में जिला पंचायत राज अधिकारी रविन्द्र को दे रहे संरक्ष्ण
मऊ। विकास खंड रानीपुर के ग्राम पंचायत कमालसेन पुर कोलौरा के रविंद्र को गोंड बनकर चुनाव लड़ना भारी पड़ गया। शिकायत के बाद हुई जाँच मे रविंद्र के द्वारा अनुसूचित जाति का जाति प्रमाण पत्र लगा कर चुनाव लड़ने पर उठे सवाल के बावजूद प्रशासन द्वारा उनके खिलाफ कार्यवाही नहीं की जा रही हैं। डीपीआरओ ने बीते 10 ओक्टुबर को डीएम को कार्यवाही के लिए फ़ाइल भेजनें की जानकारी दी हैं..

विभागीय सूत्रों के अनुसार विकास खंड रानीपुर के कमलसेनपुर कोलौरा के रविंद्र खरवार ने वर्ष 2021 के ग्राम पंचायत चुनाव मे अनुसूचित जन जाति का जाति प्रमाण पत्र लगा कर चुनाव लड़े और जीत गए । इसके द्वारा अनुसूचित जन जाति का जाति प्रमाण पत्र लगाकर चुनाव लड़ने के खिलाफ पड़ी शिकायत मे शिकायत सही पाई गईं।

अब उसके खिलाफ कार्यवाही करने से जिला पंचायत राज अधिकारी के द्वारा उनको संरक्षण दिया जा रहा हैं। यह स्पष्ट होने के बावजूद कि वह अनुसूचित जन जाति का नहीं हैं जिला पंचायत राज अधिकारी के द्वारा ग्राम प्रधान के निलंबन मे जान बूझकर देरी की जाए रही हैं।

फर्स्ट इनफार्मेशन्स ने रविवार को जिला पंचायत राज अधिकारी से ज़ब इस मामले मे जानकारी चाही गईं तों उन्होंने संरक्षण से इंकार करते हुए 10 अक्टूबर को जिलाधिकारी को संबंधित पत्रवली भेजें जाने की बात कही। उधर ज़ब ग्राम प्रधान के मोबाइल पर रिंग की गईं तों उनका मोबाइल नहीं उठा।

…और हैं जाति बदलकर नौकरी करने वाले
ग्राम पंचायत के चुनाव मे अनुसूचित जन जाति का प्रमाण पत्र लगाकर ग्राम प्रधान बने रविंद्र के घर मे कई और लोगो को जाति बदलकर नौकरी किये जाने की सुचना हैं , एक ब्यक्ति ने नाम नही छापने की शर्त पर बताया कि विपिन और अनिल ये लोग भी कही नौकरी करतें हैं जिसके बारे मे जानकारी इकट्ठा की जा रही हैं।
शेष जानने के लिए निचे के लिंक को करें क्लिक
