अयोध्या। हनुमानगढ़ी के पास बिकने वाले प्रसाद में मिलावट हो रही हैं. यह खुलासा फूड सेफ्टी विभाग की जांच में हुआ है. तें ने जहा कि जांचे लड्डू शुद्ध नहीं पाए गए। सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन अयोध्या मानिकचंद सिंह ने बताया कि विगत 29 सितम्बर को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की तरफ से फूड सेफ्टी ऑन व्हील को निकट हनुमानगढ़ी के पास लगाया गया था।
जहां पर खाद्य कारोबार कर्ताओं द्वारा विभिन्न प्रकार की खाद्य पदार्थों की चेकिंग कराई गई थी। उसी के क्रम में दुकानों की चेकिंग के दौरान लड्डू में कलर की मात्रा ज्यादा पाई गई थी। हनुमानगढ़ी की प्रसाद से संबंधित प्रकरण नहीं है बल्कि श्रृंगार हाट के पास की दुकानों से ली गई मिठाई की जांच फूड सेफ्टी ऑन व्हील से कराई गई थी, जिसमें कलर की अधिक मात्रा पाए जाने के कारण उस खाद्य कारोबार कर्ताओं को कलर न मिलाने के लिए जागरूक किया गया था। यह एक प्रकार का जागरुकता अभियान था।
