मऊ। थाना रानीपुर के गांव बमहौर मे प्रधान प्रतिनिधि प्रेम प्रकाश सिंह उर्फ़ रिंकू पर हुए जानलेवा हमले के मामले मे 20 घंटे से अधिक का समय बीत गया हैं, मामले मे कोई एफ आई आर दर्ज नहीं हुई हैं। पुलिस के लिए यह घटना अभी भी पहेली बनी देखी जा रही हैं। उधर तहरीर के इंतज़ार मे पुलिस घायल के घर पर कई बार जा चुकी हैं, समाचार लिखें जाने तक घायल के दरवाज़े पर पुलॉस मौजूद हैं। घायल रिंकू वाराणसी के हॉस्पिटल मे इलाज ले रहे हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बम्हौर गांव मे वरवा ग्राम पंचायत की प्रधान मोती सिंह का सिंह का घर हैं। प्रेम प्रकाश सिंह इन्ही के बेटे हैं, ये मुंबई मे रहते हैं, कभी कभार गांव आते हैं.। इनके गांव मे एक बालीवाल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था, किसी बात को लेकर इसी बीच नरेंद्र पट्टी गांव के युवकों से कुछ कहासूनी हो गईं थी। घटना के पूर्व देर रात को प्रधान के घर पर नरेंद्र पट्टी गांव के कुछ युवक उनके घर परे चढ़कर अभद्र ब्यवहार कर रहे थे।
इस समय रिंकू अपने घर पर नहीं थे। युवकों के ब्यवहार को देखते हुए घर के परिजनों ने रिंकू सिंह को युवकों के अभद्र ब्यवहार की जानकारी दी, रिंकू सिंह ज़ब अपने घर आये तों अभी युवकों से उनके ब्यवहार के प्रति उनके द्वारा नाराजगी जताई ही जा रही थी कि इसी बीच उनके जंघे मे गोली लग गईं। गोली लगते ही उनके परिजन उनके इलाज के लिए गांव से बाहर निकल कर, बिना सरकारी अस्पताल से रेफर लिए सीधे बनारस की ओर च दिए। पुलिस लगातार घायल रिंकू को फोन का उनकीzअभी तक पहेली बना हुआ हैं।
इंस्पेक्टर रानीपुर सुभाष चंद ने फर्स्ट इनफार्मेशन से बातचीत मे कहा कि तहरीर के लिए रिंकू सिंह के ही घर पर वे मौजूद हैं, घटना के घटित हुए करीब करीब 20 घंटे बीत गए, उन्हें अभी तक कोई तहरीर नही मिली हैं।
