बनारस(एफ आई नेटवर्क )। बनारस मे अधिवक्ताओ द्वारा पुलिस से दो- दो हाथ किये जाने की खबर है। अधिवक्ता अपने साथी की पुलिस के द्वारा पूर्व मे रथयात्रा पर हुई पिटाई कों लेकर चिढ़े हुए थे।
सूत्रों के अनुसार थाना बड़ागांव पकी पुलिस ने रथयात्रा पर एक अधिवक्ता कों रथयात्रा इलाके मे मारा पीटा गया था जिसको लेकर अधिवक्ताओ मे आक्रोश था।
मंगलवार कों बनारस कचहरी से बाहर निकल रहे अधिवक्ता से किसी पुलिस से कहा सुनी हो गईं, इसी बीच पूर्व की घटना से आहत अधिवक्ताओ ने पुलिस से दो दो हाथ कर लिया है।
बहरहाल मौके पर भारी संख्या मे पुलिस बल मौके कों नियंत्रण मे लेने की कोशिश मे देखी गईं।

1 Comment
वाराणसी : कचहरी में अधिवक्ताओं के एक गुट ने दरोगा और साथ आए सिपाही को जमकर पीटा, हालत गंभीर - firstinformations.c
September 16, 2025[…] […]