मुरादाबाद, 22 सितम्बर । महानगर के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र में बेटी के साथ हुई छेड़छाड़ और मारपीट के मामले में मुकदमा वापस लेने से मना करने पर दबंगों ने पिता को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर थाना सिविल लाइन पुलिस ने रविवार को चार नामजद आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
थाना सिविल लाइंस क्षेत्र निवासी व्यक्ति ने एक वर्ष पहले थाना सिविल लाइन में दर्ज कराए मुकदमें बताया था कि उनकी बेटी के साथ मऊ गांव निवासी लड़कों ने रास्ता रोककर छेड़छाड़ और अश्लीलता की थी। विरोध पर आरोपितों ने मारपीट की थी। यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है। पीड़िता के पिता ने रविवार को थाना सिविल लाइंस पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते दिन वह मुकदमे के सिलसिले में शनिवार को घर से कचहरी जा रहा था। आरोप लगाया कि रास्ते में मऊ निवासी इकराम, कादिर, यासर और उस्मान ने उसे घेर लिया और मुकदमा वापस लेने के लिए दबाव बनाया। मना करने पर आरोपियों ने लातघूसों से पीटा। आरोप लगाया कि इकराम ने सिर में ईंट से हमला करने की कोशिश की, जो मुंह पर लगा। पीड़ित ने थाने पर पहुंच कर तहरीर दी।
थाना सिविल लाइन एसएचओ मनीष सक्सेना ने बताया कि तहरीर पर इकराम, कादिर, यासर और उस्मान, चारों नामजद आरोपितों के खिलाफ मारपीट और धमकी देने का केस दर्ज किया गया है।
