गौतम बुद्ध नगर, 13 सितंबर । उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर स्थित थाना सेक्टर 126 क्षेत्र के शाहपुर गोवर्धनपुर गांव में प्राधिकरण की अधिसूचित जमीन पर अवैध निर्माण करने के मामले में नोएडा प्राधिकरण की शिकायत पर थाने में 28 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। इस संबंध में प्राधिकरण के अधिकारियों की ओर से शिकायत दी गई थी।
थाना सेक्टर 126 के प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र बालियान ने बताया कि बीती रात को पुलिस को दी शिकायत में नोएडा प्राधिकरण के वर्क सर्किल नौ के अवर अभियंता हरेंद्र मलिक ने बताया कि शाहपुर गोवर्धनपुर खादर गांव में खसरा संख्या-504, 505, 504एम, 507एम, 508 और 532 प्राधिकरण की अर्जित जमीन है। इस जमीन पर लोगों चोरी छिपे लगातार अवैध निर्माण कर रहे हैं। अतिक्रमण करने का मामला सामने आने के बाद मुनादी कराकर आसपास के लोगों को चेतावनी भी दी जा चुकी है।
नोटिस भी कई लोगों को भेजे गए पर अतिक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अगर प्राधिकरण की टीम इसे रोकती है तो उनके साथ अभद्रता की जाती है। अतिक्रमण करने वालों के बारे में जब जानकारी जुटाई गई तो 28 लोगों के नाम सामने आए। ज्यादातर शाहपुर गांव के ही रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि अवर अभियंता की शिकायत के आधार पर विजय चौहान, मोनू, पप्पू, सुभाष, नरेंद्र कुमार, सत्यप्रकाश, राकेश, ओमवती, धर्मवीर, महावीर, विमल चौहान, वीरवती, राजकुमार शर्मा, दयाराम शर्मा, अतर सिंह, नरेंद्र कुमार, नंदकिशोर, सपना, बिट्टू चौहान, सुरेश, बबीता देवी, गौरव सिंह, मुन्नी देवी, बृजपाल सिंह, वीर सिंह, सुमनलता, वीर सैन व नवल सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
