कोडरमा,। जिले के सतगावां थाना क्षेत्र के वैधडीह सिपाही होटल के समीप नाले से 18 सितंबर को नवजात शिशु के शव बरामदगी मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। मामले में एक नाबालिग को सुधार गृह भेजा गया है।
इस संबंध में पुलिस ने कांड संख्या 95/25 मामला दर्ज किया था। थाना प्रभारी सौरभ कुमार शर्मा ने लगातार प्रयास के बाद संबंधित लोगों तक पहुंच बना ली। थाना प्रभारी ने एक नाबालिग को न्यायालय के समक्ष बयान कराते हुए सुधार गृह भेज दिया है। पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गर्भपात कराने की आशंका को लेकर सीसीटीवी फुटेज लिया है और जांच कर रही है। साथ ही 18 सितंबर की रात रोस्टर ड्यूटी की जांच की जा रही है। वहीं यह बात भी सामने आयी है कि गर्भपात कराने के बाद पैसे नहीं रहने के कारण नाबालिग बच्ची का पायल भी खुलवा कर रख लिया गया था। इन सब बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है। मामले में जांच जारी है और इस मामले में कई लोगों के गिरफ्त में आने की संभावना है।
