शिमला, 06 अक्टूबर । नशे के ख़िलाफ़ शिमला पुलिस का अभियान जारी है। इस कड़ी एचआरटीसी बस में सवार एक यात्री से 30 ग्राम चिट्टा पकड़ा गया है। आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह पंजाब का रहने वाला है। पुलिस को ये कामयाबी कालका-शिमला हाइवे पर शोघी कस्बे में रूटीन चैकिंग के दौरान मिली।
एएसआई सुशील कुमार, प्रभारी स्पेशल सेल, शिमला अपनी टीम सहित रविवार देर रात शोघी बैरियर पर वाहनों की जांच कर रहे थे। इस दौरान सोलन से शिमला आ रही एचआरटीसी बस (नंबर HP 64B-9734) को जांच के लिए रोका गया। बस में सवार एक यात्री के पास से तलाशी लेने पर 30 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपी की पहचान बलजीत सिंह पुत्र जगतार सिंह, गांव कादरवाला, डाकघर कादरवाला, तहसील धरमकोट, जिला मोगा (पंजाब), आयु 28 वर्ष के रूप में हुई है।
पुलिस ने मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी इस नशे को लेकर कहां से आया था और कहां पहुंचाने जा रहा था, इसकी जांच जारी है। पुलिस ने चिट्टा बरामदगी को लेकर आरोपी के विरुद्ध बालूगंज थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।
एसएसपी पुलिस शिमला संजीव गांधी ने कहा कि नशे के कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
