जौनपुर। शाहगंज थाना पुलिस द्वारा तीन नाबालिग अभियुक्त को चोरी की 17 ई-रिक्शा की बैटरी के साथ गिरफ्तार किया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक (शहर) आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि मुखविर की सूचना पर गुरुवार को ऋषभ कुमार निवासी अंबेडकर नगर भादी थाना शाहगंज, शिवम अग्रहरि निवासी उसरा भादी थाना शाहगंज, सिद्धार्थ कुमार निवासी अंबेडकर नगर भादी थाना शाहगंज जौनपुर को काशीराम आवास के पाससे गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह वाराणसी भेजा गया।
