सिरसा, 19 सितंबर । स्थानीय पुलिस ने पंजाब से एक बच्चे का अपहरण कर ला रहे एक दंपती को सिरसा में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने किडनैप किए गए बच्चे को सुरक्षित बरामद कर लिया है।
डीएसपी सिरसा अर्शदीप सिंह ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता में इसका खुलासा किया। डीएसपी ने बताया कि स्थानीय पुलिस ने पंजाब पुलिस की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बस सवार एक दंपती को सुबह गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पंजाब के खन्ना से एक बच्चे को अगवा कर बस के जरिये कहीं और ले जा रहे थे जो कि आगे किसी को बेचना था, जिसकी उम्र करीब तीन साल है।
डीएसपी ने बताया कि पंजाब के माछीवाड़ा थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी तहरकाना में बीते गुरुवार को बच्चा अपने घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान पड़ोसी ने बच्चे को लालच देकर उठा लिया। इसके बाद बच्चे को बिहार के एक दंपती को बेच दिया जो कि आगे बेचने की फिराक में थे। जांच में यह भी सामने आया है कि दोनों ही परिवार प्रवासी हैं। बच्चे के परिजनों को बच्चा गायब होने का पता चला तो उन्होंने पुलिस थाना में तुरंत शिकायत दी। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी खंगाले और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पंजाब पुलिस ने आसपास के थानों के अलावा सिरसा पुलिस को भी घटना से अवगत करवाया। सीआईए सिरसा पुलिस ने शुक्रवार को पंजाब की तरफ से आ रही बस से दोनों पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया जो कि बच्चे को बिहार ले जाने की फिराक में थे और सिरसा में बस बदलनी थी।
अर्शदीप सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि असल में किसी तीसरे व्यक्ति ने बच्चे का अपहरण किया और फिर उसे इन दोनों को सौंप दिया, जिसका उद्देश्य बच्चे को बेचने का था। मामले की पूरी जांच पंजाब पुलिस द्वारा की जा रही है। उन्होंने बताया कि बच्चा पूरी तरह सुरक्षित है और उसे जल्द ही पंजाब पुलिस को सौंपा जाएगा। वहीं गिरफ्तार किए गए आरोपी दपंती को भी आगे की कार्रवाई के लिए पंजाब पुलिस को सौंप जाएगा।
