बरेली। त्योहारों पर मिठाइयों में मिलावट रोकने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की। सहायक आयुक्त (खाद्य)-II अपूर्व श्रीवास्तव और मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय गोयल के नेतृत्व में हुई जांच में टीम ने जिले के विभिन्न इलाकों से कुल 17 नमूने लिए और 202 किलो संदूषित मिठाइयाँ, लगभग 52,980 रुपये मूल्य की, जब्त कर नष्ट कर दीं। साथ ही 32 टिन रिफाइन्ड राइस ब्रान ऑयल, जिसकी कीमत करीब 57,600 रुपये है, को सीज किया गया।
टीम ने नवाबगंज स्थित गणपति स्वीट्स से पेड़ा, बर्फी, सोनपापड़ी और दूध की लौज के नमूने लिए, जबकि वृध्रराज एग्रो प्रा. लि. से राइस ब्रान ऑयल के सैंपल लिए गए। इसी दौरान गुलामनगर रोड पर दूध ले जा रहे टैंकर से मिश्रित दूध के तीन नमूने संग्रहित किए गए। शिवपुरी चौराहा और कुतुबखाना इलाके में खोया, पनीर व मिठाइयों की जांच की गई, जिनमें 189 किलो मिठाइयाँ खराब पाई गईं।
सभी नमूने जांच के लिए झांसी की प्रयोगशाला भेजे गए हैं। सहायक आयुक्त (खाद्य) अपूर्व श्रीवास्तव ने बताया कि दीपावली, गोवर्धन पूजा और भैयादूज पर मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा ताकि जनता को सुरक्षित खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जा सके।
