‘दबंग’ फेम निर्देशक अभिनव कश्यप इन दिनों लगातार सलमान खान और उनके परिवार पर हमलावर बने हुए हैं। कुछ समय पहले ही उन्होंने सलमान को गुंडा, बदतमीज और गंदा इंसान कहकर विवाद खड़ा कर दिया था। अब एक बार फिर अभिनव ने अपनी वही कड़ी टिप्पणियां दोहराते हुए सलमान पर तीखा वार किया है। उनकी ताजा बयानबाजी ने फैंस का गुस्सा और भड़का दिया है। अभिनव अब एक नए वीडियो में उन्हें छपरी कहकर संबोधित करते नजर आए हैं। वीडियो सामने आते ही सलमान के फैंस भड़क उठे हैं और सोशल मीडिया पर अभिनव को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। दरअसल, इस दौरान अभिनव उस दौर की चर्चा कर रहे थे, जब सलमान को फिल्म ‘तेरे नाम’ से खास पहचान मिली थी।
बातचीत में अभिनव कश्यप ने एक बार फिर सलमान खान पर हमला बोला। उन्होंने कहा, “सलमान ने ‘वॉन्टेड’ और ‘तेरे नाम’ जैसी फिल्मों के जरिए खुद को एक छिछोरे और मवाली की छवि में ढाल लिया था। लेकिन ‘दबंग’ के लिए उन्हें यह छवि पीछे छोड़नी पड़ी। सच कहूं तो सलमान और उनका परिवार सामान्य नहीं है। सलमान एक घोषित अपराधी हैं। गैरकानूनी हथियार रखने के मामले में उन्हें 5 साल की सजा सुनाई गई थी। उसी दिन जमानत भी मिल गई और तब से शायद वो जमानत पर ही बाहर हैं। अपराधी आखिर अपराधी ही होता है।”
‘दबंग’ सिर्फ सलमान खान के लिए ही नहीं, बल्कि निर्देशक अभिनव कश्यप के करियर के लिए भी एक मील का पत्थर साबित हुई थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी और हाल ही में अपनी रिलीज़ के 15 साल पूरे कर चुकी है। हालांकि अभिनव के लिए इसका अनुभव उतना सुखद नहीं रहा। फिल्म की शूटिंग के दौरान ही उनका और सलमान का रिश्ता बिगड़ गया। हालात ऐसे बने कि अभिनव को पूरी फ्रैंचाइज़ से बाहर कर दिया गया और वह ‘दबंग 2’ का हिस्सा भी नहीं बन पाए।
जब अभिनव कश्यप से ‘दबंग 2’ छोड़ने की वजह पूछी गई थी, तो उन्होंने साफ कहा था, “कोई विवाद नहीं था। बस ये लोग बदतमीज हैं, गुंडे हैं। इन्हें काम करना नहीं, बल्कि एहसान जताना आता है। इन्हें लगता है कि ये किसी की ज़िंदगी बना सकते हैं। मैं झूठ बोलने वाला इंसान नहीं हूं। कई बार कड़वा सच दबा देता हूं, चुप हो जाता हूं, लेकिन अगर कुरेदोगे तो सच सुनना ही पड़ेगा।” अभिनव ने यह भी तंज कसा था कि सलमान खान एक्टिंग को भी दूसरों पर एहसान करने जैसा मानते हैं।
गौरतलब है कि अभिनव कश्यप ने साल 2010 में फिल्म ‘दबंग’ से निर्देशन की दुनिया में डेब्यू किया था। इस फिल्म में वह लेखन टीम का भी हिस्सा रहे थे। इसके बाद उन्होंने 2013 में रणबीर कपूर स्टारर ‘बेशरम’ का निर्देशन किया। हालांकि, उस फिल्म के बाद से अभिनव किसी और प्रोजेक्ट के साथ परदे पर नहीं लौटे।
