रायपुर, 10 सितंबर । आम आदमी पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सदस्य डॉ. संदीप पाठक और सहप्रभारी मुकेश अहलावत आज बुधवार से छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। इस दौरान प्रदेश प्रभारी डॉ. पाठक जोनवार संगठनात्मक बैठक लेंगे और भाजपा ने चुनाव के दौरान किए वादों की समीक्षा करेंगे।
आप महासचिव सूरज उपाध्याय ने बताया कि आप नेता आज बुधवार को रायपुर आएंगे, 11 सितंबर को बिलासपुर, जांजगीर लोकसभा के पदाधिकारियों की बैठक लेंगे। यह बैठक अकलतरा में प्रस्तावित की गई है। इसके बाद 12 सितंबर को दुर्ग व राजनांदगांव लोकसभा की बैठक लेंगे, 13 सितंबर को रायपुर, महासमुंद लोकसभा की बैठक लेंगे। आप प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू ने बताया कि प्रदेश प्रभारी डॉ. पाठक और सहप्रभारी अहलावत का दोपहर 2 बजे राजधानी के माना विमानतल पर स्वागत किया जाएगा।इस दौरान आप नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।
