शाहजहांपुर, 21 सितंबर । उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के तिलहर थाना क्षेत्र में रविवार काे शराबी पति ने बुजुर्ग पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी।सूचना पाकर माैके पर पहुंची पुलिस ने आराेपित काे हिरासत में लेकर शव काे पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अपर पुलिस अधीक्षक (देहात) भांवरे दीक्षा अरुण ने बताया कि, तिलहर थाना क्षेत्र के गांवधनकपुर निवासी कल्याण सिंह शराब का आदी है।अक्सर शराब काे लेकर उसका उसकी पत्नी शांति देवी (65 ) से झगड़ा हाेता था। रविवार काे भी शराब काे लेकर दाेनाें में विवाद शुरू हाे गया। इससे कल्याण इतना गुस्से में आ गया कि उसने डंडे से पत्नी काे बेरहमी से पीट दिया, जिससे उसकी माैत हाे गई। पुलिस ने आराेपित काे हिरासत में ले लिया। पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल की जांच कर शव काे पाेस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
