काठमांडू, 20 सितंबर । काठमांडू में भारतीय दूतावास ने नेपाल आने वाले भारतीय नागरिकों से आग्रह किया है कि वे अपनी यात्रा के दौरान सावधानी बरतें।
शुक्रवार को भारतीय दूतावास की तरफ से जारी ट्रैवल एडवाइजरी में दूतावास ने कहा है कि नेपाल में स्थिति में काफी सुधार हुआ है, लेकिन भारतीय नागरिकों को नेपाल आने पर पूरी सतर्कता बरतने की सलाह दी जाती है।
दूतावास के अनुसार, सड़क परिवहन और हवाई सेवा दोनों ने नियमित संचालन फिर से शुरू कर दिया है, लेकिन फिर भी यात्रा करने वाले भारतीय नागरिकों से काठमांडू में भारतीय दूतावास, बीरगंज स्थित महावाणिज्य दूतावास सहित पोखरा और धरान में रहे भारतीय सेना के कैंप दफ्तर द्वारा समय-समय पर जारी किए गए अपडेट और सलाह का पालन करने का अनुरोध किया गया है।
दूतावास ने यह भी सूचित किया कि वर्तमान में नेपाल में भारतीय नागरिक आवश्यकता पड़ने पर मिशन द्वारा प्रदान किए गए संपर्क चैनलों के माध्यम से सहायता प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए दूतावास ने दो नंबर जारी किए हैं जिस पर वाट्स एप के जरिए भी संपर्क किया जा सकता है।
