जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में बुधवार देर रात को गौरा बादशाहपुर थाना, केराकत थाना और एसओजी की संयुक्त टीम की अन्तरजनपदीय चोर गिरोह के पांच अपराधियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। गैंग लीडर समेत दो लोग पुलिस की गोली से घायल हुए हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आतिश कुमार सिंह ने गुरुवार को बताया कि त्योहार को ध्यान में रखते हुए बुधवार की रात काे चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान कार सवार बदमाशों के बारे में सूचना मिली तो सक्रिय पुलिस टीम ने चौकी धरसण्ड ग्राम सभा मोड़ पर सड़क किनारे झाड़ की आड़ में खड़े होकर कार सवार बदमाशों का इंतजार रकने लगे। थोड़ी देर में एक कार दिखी तो पुलिस ने टार्च की रोशनी मारकर उन्हें रुकने का इशारा किया। चालक ने पुलिस टीम को देखकर कार पीछे माेड़कर भागने की कोशिश की। लेकिन पीछे भी पुलिस की मौजूदगी को देखकर कार सवार फायरिंग करने लगे। पुलिस टीम ने आत्मरक्षार्थ में फायरिंग की, जिसमें दो बदमाश घायल हो गए। घायलों और तीन अन्य समेत पांच अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।
एएसपी ने बताया कि बदमाशों की पहचान सुलतानपुर निवासी महेंद्र मौर्या, जो गैंग का सरगना है। उसके साथी जौनपुर निवासी चंदन सेठ, राज सोनी, सूरज यादव और ऋषि साहू के रूप में हुई है। गिरफ्तार अभियुक्त अन्तरजनपदीय शातिर चोर है। इन्होंने जौनपुर, सुल्तानपुर, वाराणसी, प्रतापगढ व अन्य जनपदों में आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है। इनके कब्जे से चार पहिया वाहन, तमंचा कारतूस व नकदी बरामद, 15 से अधिक चोरी की घटनाओं का पुलिस ने खुलासा किया है।—————-
