लखनऊ, 14 सितंबर । उत्तर प्रदेश की स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) ने शनिवार को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर समेत चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ये लोग लखनऊ समेत आसपास के जिलों में फर्जी दस्तावेज के जरिए मुद्रा और आटो लोन दिलाने के नाम पर लोगों से साइबर फ्रॉड करते हैं।
एसटीएफ में तैनात एडिशनल एसपी विशाल विक्रम ने रविवार बताया कि सूचना मिली कि सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के ओमेक्स सिटी, न्यू हजरतगंज अपार्टमेंट में कुछ लोग गिरोह बनाकर फर्जी दस्तावेज के जरिए मुद्रा और आटो लोन करा रहे हैं। इसमें बैंक के लोग भी शामिल हैं। टीम ने रविवार को छापा मारकर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर गौरव सिंह के अलावा नावेद हसन, अखिलेश तिवारी और इंद्रजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से नकली आधार कार्ड, 268 लोन प्रोसेस से जुड़े दस्तावेज समेत अन्य चीजें बरामद हुई हैं।
प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि 2015 से यह गिरोह संचालित है और जरूरतमंदों को लोन दिलाने के नाम पर अपना शिकार बनाते हैं। ग्राहकों के दस्तावेज लेकर बैंक मैनेजर की मदद से लोन की रकम को ग्राहकों के खातों में न भिजवाकर फर्जी खातों में पहुंचाकर निकलवा ली हैं। इन लोगों ने करोड़ों रुपये का लोन पास करवाया है। एसटीएफ अब इनके गिराेह में शामिल अन्य लाेगाें के बारे में पता लगा रही है।
