रांची, 20 सितंबर । झारखंड के अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) ने एक एप के जरिए आपत्तिजनक वीडियो उपलब्ध करवाने वाले एक गिरोह का खुलासा किया है। इसमें दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (आई 4 सी) के साथ सीआईडी ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।
सीआईडी साइबर थाना की डीएसपी नेहा बाला ने बताया कि यह वेबसाइट एक डिजिटल मार्केटप्लेस के रूप में काम कर रही थी। इसमें बाल यौन शोषण और उत्पीड़न सामग्री उपलब्ध कराया जाता था। वेबसाइट का डिजिटल मार्केटप्लेस के रूप में दुरुपयोग कर बच्चों की आपत्तिजनक वीडियो परोसी जा रही थी। सीआईडी की साइबर क्राइम ब्रांच के अनुसार जांच में अभी पाया गया है कि पकड़े गए आरोपित अश्लील सामग्री को संगठित तरीके से बेचने और फैलाने के लिए टेलीग्राम चैनलों और कई क्लाउड स्टोरेज जैसे सेवाओं का उपयोग कर रहे थे जिससे पीड़ितों की सुरक्षा पर गंभीर खतरा उत्पन्न हो रहा था। इस मामले में सीआईडी साइबर क्राइम ब्रांच ने झारखंड के बोकारो जिला में छापेमारी कर अंकित कुमार और विवेक कुमार नाम के दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच में यह भी साबित हुआ है कि आरोपी टेलीग्राम ग्रुप के माध्यम से आपत्तिजनक वीडियो को बेच रहे थे। चौंकाने वाली बात यह भी है कि यह नेटवर्क अंतरराष्ट्रीय स्तर तक फैला हुआ था और अश्लील सामग्री ओमान बांग्लादेश से लेकर यूएई के नागरिकों को भी बेची जा रही थी।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपित पहले अश्लील वीडियो बनवाते थे और फिर टेलीग्राम जैसे ऐप पर उस वीडियो का छोटा सा क्लिप डालते थे। वीडियो क्लिप देखने के बाद देश-विदेश में बैठे कुछ लोग पूरी फिल्म की डिमांड करते थे। इसके बाद आरोपितों के जरिये उन्हें क्यूआर कोड भेजा जाता था। पेमेंट होने के बाद पूरी वीडियो का लिंक पैसे देने वाले व्यक्तियों तक पहुंचा दिया जाता था। आरोपितों ने पूछताछ में बताया है कि वे लोग 499 से लेकर 1699 तक में एक वीडियो बेचते थे। सीआईडी को शक है कि यह नेटवर्क काफी बड़ा है इस मामले में आई 4 सी के साथ मिलकर जांच शुरू कर दी गई है।
इस संबंध में राष्ट्रीय साइबर अपराध रिर्पोटिंग पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई गई थी। शिकायत दर्ज होने के बाद साइबर क्राइम थाना के जरिये तत्काल मामला दर्ज किया गया और झारखंड से प्राप्त एक शिकायत में पीड़िता ने बताया था कि उसकी अश्लील तस्वीरें और वीडियो उसकी सहमति के बिना वेबसाइट पर अपलोड की गई है। इस कारण वह गंभीर मानसिक आघात और आत्महत्या जैसे विचारों से ग्रसित हो गई है।
