मऊ। घोसी सांसद राजीव राय पर कही भाजपा की नजर तो नहीं न है! दल बदल कराने मे गैर भाजपा के लोगो पर सरकार द्वारा लिए गए निर्णयों से गैर भाजपाई नेताओं कों भाजपाई बनाने मे जगजाहिर, भाजपा का प्रयास, और गैर भाजपाइयों का भाजपाई हो जाना, कों लोग उदाहरण के तौर पर देख रहे है। लोग यह भी चर्चा कर रहे है कि गैर भाजपाई नेताओं पर ईडी आदि की कार्यवाही भी अधिकांश नेताओं कों भाजपाई बनाने मे अहम रोल अदा कर चुकी है,!
राजनितिक गालियारे की बात की जाये तो घोसी सांसद, संसद, मे अपनी बेबाक तथ्यपरक समस्याओ को लेकर जाने और पहचाने जाते है। क्षेत्रीय समस्याएं हो या फिर राष्ट्रीय मुद्दे इन चर्चाओ पर सांसद घोसी अपनी ओर से तथ्यगत, तर्को से भाजपा को वैसे ही चुभते है जैसे गैर भाजपाई व अन्य वो सांसद जो तथ्यों के साथ समस्याओ कों उठाकर, सरकार की बोलती बंद कर देते है।
अपनी बेबाक और तथ्यपरक जनशिकायतों से क्षेत्र की जनता मे “सिरमौर” बने राजीव राय को कही भाजपा अपने दल मे लेने की साजिस तो नहीं बुन रही, कों लेकर राजनितिक दलों मे यह चर्चा तर है। बहरहाल सांसद घोसी खुद के जन्म दिन पर गृह मंत्री से शुभकामनाये ले, गौरवान्वित है! वे भाजपा मे जाने के संदेह कों एक सिरे से ख़ारिज करतें हुए कहते है कि वह समाजवादी पार्टी के नेता है और समाजवाद मे आस्था और निष्ठां रखते है। भाजपा मे जाने की बात कों बेसिर पैर की बात कहते हुए ख़ारिज करतें है, वे कहते है मै समाजवादी हूँ और समाजवाद मे आस्था और निष्ठां रखता हूँ।
गृहमंत्री का घोसी सांसद कों दी गईं शुभकामना वाइरल है, हर ब्यक्ति बहुमुखी प्रतिभा के धनी घोसी सांसद कों भाजपा नेता और गृहमंत्री अमित शाह द्वारा दी गईं शुभकामना कों संदेह की नजर से देख रहा है। बहरहाल आज की राजनीती, वह नीति बन गईं है जिसमे कोई राजनितिक दल किसी राजनितिक ब्यक्ति का दुश्मन नहीं है। समय के साथ किसी की आस्था और निष्ठा को बदलते देखा जा सकता है।

1 Comment
Vikramjeet Singh
September 7, 2025🙏🙏🙏