प्रयागराज / महराजगंज। गोड़ विरादरी द्वारा गोंड बनकर सरकारी नौकरी हथियाने के मामले मे जनपद महराजगंज के ब्लॉक निचलौल के वसंत पुर प्राथमिक विद्यालय मे तैनात राजाराम को प्राथमिक जाँच मे वर्खास्त किये जाने की खबर हैं। फिलहाल राजाराम की जाँच के लिए माननीय उच्च न्यायालय ने विजिलेंस जाँच के आदेश दिए हैं।

विभागीय सूत्रों के अनुसार जनपद महराजगंज के ब्लॉक नीचेलौल के वसंतपुर प्राथमिक विद्यालय पर जनपद मऊ के तहसील घोसी के दादनपुर, अल्लूपुर, पीड़सूई निवासी राजाराम के खिलाफ उन्ही के विद्यालय के विनय कुमार सिंह ने उनके ऊपर अनुसूचित जन जाति के फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी को हथियाने की जिलाधिकारी मऊ से शिकायत की थी। जाँच मे शिकायत सही पाई गईं, राजाराम को विभागीय कार्यवाहियो मे ससपेंड कर दिया गया।

बरखास्तगी के बाद माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद का राजाराम ने ज़ब दरवाजा खट खटाया तों मामले मे विजिलेंस जाँच का आदेश जारी हुआ हैं। बहरहाल राजाराम वर्खास्त चल रहे हैं। राजाराम का सगा भाई हरिकेश PAC में नौकरी कर रहा है। वर्तमान समय में पुलिस लाइन वाराणसी में अटैच है। यही नहीं राजाराम चहेरा भाई चन्द्रजीत जनपद बलिया के मुरली छपरा इलाके के एक प्राथमिक विद्यालय दलान छपरा नम्बर २ पर सहायक अध्यापक पद पर नौकरी किया जाना बताया जा रहा हैं। तीसरा भाई राम प्रवेश जनपद
जनपद बलिया के सुखपूरा का मनोज गोंड भी घोसी मे एडिओ
मऊ। जनपद बलिया के सुखपुरा निवासी मनोज गोंड भी जनपद मऊ के ब्लॉक घोसी मे बतौर एडिओ एसटी के पद पर नौकरी कर रहे हैं।

इनसे ज़ब यह बताते हुए कि सरकारी रिकॉर्ड मे जनपद बलिया और मऊ मे अनुसूचित जन जाति के लोग नहीं हैं और आप बलिया के सुखपुरा गांव का खुद को निवासी बताते हुए आयोग से नियुक्त सरकारी कर्मचारी बता रहे हैं? जबाव मे उन्होंने कहा कि सरकार के कहने से थोड़ी हो जायेगा।
गोंड बनकर नौकरी कर रहे लोगो को लेकर चलाये जा रहे इस मिशन में इन पर भी मिला आरोप ,पढ़ने के लिए निचे क्लिक कर पढ़े
डीआईओएस आजमगढ़ उपेंद्र कुमार ने अपना 2 बार बनवाया हैं फर्जी जाति प्रमाण पत्र – firstinformations.com
