गोरखपुर (एफ आई नेटवर्क )। गोरखपुर मे गौ तस्कारो के आतंक की खबर है। मंगलवार कों गौ तस्कारो ने एक युवक का अपहरण के बाद उसको गाली मार दी। पुलिस सुचना के बाद हरकत मे नहीं आई, हत्या के बाद पब्लिक सड़क पर है।
थ्रेडस् पर वायरल वीडियो और मौजूद समाचार के अनुसार गोरखपुर मे गौ तस्करो का आतंक बढ़ गया है.
आये दिन की शिकायत से परेशान गौ तस्करो ने दीपक गुप्ता कों पहले अपाहरण किया फिर अपने साथ घुमाया फिर गोली मार कर हत्या कर दी।
आरोप है कि गौ तस्करो के द्वारा दीपक गुप्ता कों जबरदस्ती उठाये जाने कों लेकर परिजनों ने पुलिस कों सुचना दी थी लेकिन पुलिस ने कार्यवाही नहीं की.. जिसके परिणाम मे दीपक की लोगो के सामने लाश आई। बहरहाल, वायरल वीडियो मे पुलिस भी पब्लिक के साथ देखि जा रही है। फर्स्ट इनफार्मेशन्स वायरल वीडियो का समर्थन नहीं करती है।


1 Comment
गोरखपुर की घटना का सीएम ने लिया संज्ञान, होंगी कठोर कार्यवाही - firstinformations.com
September 16, 2025[…] […]