हरिद्वार, 13 सितंबर । आपरेशन कालनेमि के तहत नगर कोतवाली पुलिस ने धर्म की आड़ में ठगी करने वाले तीन ढोंगी बाबाओं को गिरफ्तार किया है। यह लोग भोली भाली जनता खासकर महिलाओं को अपना निशाना बनाकर ठगी करते थे।
जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर समूचे प्रदेश में आपरेशन कालनेमि चलाया जा रहा है, जिसके तहत ढोंगी बाबाओं जो धर्म की आड़ लेकर ठगी का धंधा कर सनातन को बदनाम करने का कार्य करते हैं, को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। इसी के तहत नगर कोतवाली पुलिस ने आज तीन ढोंगी बाबाओं को गिरफ्तार किया।
पकड़े गए ढोंगी बाबाओं के नाम पते अनिल नाथ पुत्र बालकनाथ निवासी सपेरा बस्ती चण्डीघाट थाना श्यामपुर, जिला हरिद्वार, हीरा नाथ पुत्र बद्वानाथ निवासी धोसीपुरा थाना पथरी जिला हरिद्वार, व अनिक नाथ पुत्र धर्मेन्द्र नाथ निवासी धोसीपुरा थाना पथरी जिला हरिद्वार बताए गए हैं। पुलिस ने विधिक कार्यवाही कर उनका चालान कर दिया है।
