पश्चिमी सिंहभूम। नक्सल विरोधी अभियान के दौरान शुक्रवार शाम को जिले में एक आईईडी विस्फोट हुआ, जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक इंस्पेक्टर के के मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए। इसकी पुष्टि पुलिस अधीक्षक अमित रेनू ने किया है।
जानकारी के अनुसार, सुरक्षा बलों की टीम नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन पर निकली थी। इसी दौरान नक्सलियों की ओर से जंगल में छिपाकर रखा गया आईईडी विस्फोट हो गया। विस्फोट की चपेट में आने से इंस्पेक्टर केके मिश्रा घायल हो गए।
घायल अधिकारी को तुरंत स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने बताया कि उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर है, हालांकि आवश्यकता पड़ने पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची स्थित राज अस्पताल में एयरलिफ्ट कर लाया जा सकता है। संभावना जताई जा रही है कि उन्हें शनिवार को रांची रेफर किया जा सकता है।
विस्फोट के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके में सघन सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और मामले की जांच जारी है।
