अररिया 12 सितम्बर। नेपाल में जेन जी के प्रदर्शन और तख्ता पलट के बाद भारत नेपाल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
अररिया जिला से नेपाल का बॉर्डर करीबन 110 किलोमीटर लगता है।जहां सरहद की सुरक्षा में एसएसबी के जवानों के साथ अररिया जिला के सीमावर्ती क्षेत्र के आठ थानों की पुलिस लगी ही हुई थी।अब बॉर्डर पर सुरक्षा को और अधिक मजबूत करने के लिए एसएसबी,अररिया जिला पुलिस के साथ बिहार पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स अर्थात एसटीएफ को भी प्रतिनियुक्त किया गया है।जो एसएसबी और लोकल थाना पुलिस के अधिकारियों और बलों के साथ भारत नेपाल बॉर्डर पर लगातार पेट्रोलिंग कर रही है।
नेपाल से भारत में प्रवेश करने वालों का पहचान पत्र देखकर नाम पता और कॉन्टैक्ट नंबर के साथ इंट्री करते हुए उन्हें प्रवेश करने दिया जा रहा है।एसपी अंजनी कुमार सिंह ने भारत नेपाल सीमा पर एसटीएफ की प्रतिनियुक्ति की जानकारी देते हुए बताया कि बॉर्डर पर हाई अलर्ट है।बॉर्डर इलाकों में एसएसबी के जवानों के साथ आठ सीमावर्ती क्षेत्र के थाना के पुलिस अधिकारी और बल लगातार गश्ती कर रहे हैं।
नेपाल के जेल से भागे कैदियों को लेकर नेपाल प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित किया गया है।नेपाल के जेल से फरार हुए कैदियों की गिरफ्तारी को लेकर नेपाल के अधिकारियों से फरार हुए अपराधियों के डिटेल और फोटो की मांग की गई है।कई सूचना के आधार पर नेपाल के जेल से फरार सीमावर्ती क्षेत्र के भारतीय आरोपितों की फिर से गिरफ्तारी को लेकर भी थाना पुलिस को अलर्ट किया गया है
