पूर्वी सिंहभूम। बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले आरिश गद्दी (6) का अपहरण आपसी विवाद के चलते किया गया था। इस मामले का खुलासा शनिवार को नगर पुलिस अधीक्षक (सिटी एसपी) कुमार शिवाशीष ने पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में किया।
सिटी एसपी के अनुसार, आरिश के पिता फिरदौष गद्दी के यहां तीन लोग काम करते थे और उनके वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा था। रुपये न मिलने की नाराजगी में तीनों ने बदला लेने की योजना बनाई और इसी के तहत आरिश का अपहरण किया गया। पुलिस ने मामले में एक आरोपित शेख इशादुल हक को गिरफ्तार कर लिया है।
मामले की मॉनिटरिंग खुद सिटी एसपी कर रहे थे, जबकि बिष्टुपुर थाना प्रभारी ने भी जांच में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस का कहना है कि अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए भी कार्रवाई जारी है।
