बरेली, 24 सितंबर । एसटीएफ उत्तर प्रदेश ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह पर बड़ी कार्रवाई करते हुए चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 7.5 किलो अवैध चरस बरामद हुई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 40 लाख रुपये बताई जा रही है। साथ ही तीन मोबाइल फोन और एक होंडा शाइन बाइक भी जब्त की गई है।
एसटीएफ को लंबे समय से इन तस्करों की गतिविधियों की जानकारी मिल रही थी। मंगलवार दोपहर विश्वसनीय सूचना पर एसटीएफ फील्ड यूनिट बरेली की टीम ने थाना सुभाषनगर क्षेत्र के बदायूं रोड स्थित पुरानी गन्ना मिल के खंडहर के पास दबिश दी। यहां से चारों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। इनमें बदायूं निवासी राकेश के अलावा नेपाल के जिला पारस के रहने वाले भांटू, रोहित और कृष्णा शामिल हैं।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे नेपाल से बिहार के रास्ते चरस लाकर उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में सप्लाई करते थे। नेपाल में चरस सस्ती मिल जाती है, जिसे भारत में महंगे दाम पर बेचकर मोटा मुनाफा कमाया जाता है। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना सुभाषनगर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार राकेश का आपराधिक इतिहास भी खंगाला गया है। उसके खिलाफ बदायूं जिले के बिनावर थाने में मारपीट और एससी/एसटी एक्ट समेत कई मामले दर्ज हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ, अब्दुल कादिर ने बताया अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले इस गिरोह पर हमारी निगाह लंबे समय से थी। गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने दबिश देकर 7.5 किलो चरस के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके नेटवर्क और अन्य साथियों की जानकारी जुटाई जा रही है। जल्द ही पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा।
