👉 आम आदमी पार्टी ने मझवारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण 12:39 बजे तक हॉस्पिटल पर पहुचे नहीं मिले चिकित्स्क
मऊ। जिले की स्वास्थ्य ब्यवस्था की पोल खोलने के लिए जनहित मे आम आदमी पार्टी द्वारा मैदान मे उतरने की खबर हैं। मझवारा सामुदायिक स्वास्थ केंद्र का गुरुवार को पार्टी ने दौरा किया। इस दौरान हॉस्पिटल पर कोई डॉक्टर उपस्थित नहीं मिला।
आम आदमी पार्टी के विक्रम जीत सिंह ने फर्स्ट इनफार्मेशन्स से बातचीट मे बताया कि जिले का स्वास्थ्य स्वस्थ नहीं हैं बावजूद इसके कोई भी बिधायक और सांसद जिले के स्वास्थ्य विभाग के खराब होने की शिकायत जानबूझकर नहीं कर रहा हैं।
हालत इतनी ख़राब हैं की स्वास्थ्य विभाग ने अबैध हॉस्पिटलो को नियम विरुद्ध जाकर उनके कोट रचित दस्तावेजो की बिना जांच किये पंजीकृत कर वैध बना दिया हैं। उन्होंने कहा कि जिले के स्वास्थ्य से जनता को परिचित कराने के उद्देश्य से आम आदमी पार्टी जनहित मे हर हॉस्पिटलो मे मौजूद चिकित्सकों और उपलब्ध संसाधनों का निरीक्षण कर उससे जनता को अवगत कराने का काम करेंगी।
कहा की आज का मझवारा स्थिति सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नाम रहा, जहा पर उनकी जाँच मे कोई चिकित्स्कों उपस्थिति नहीं मिला।
