हावड़ा। हावड़ा जिले के डोमजुड़ थाना अंतर्गत शलप बटतला इलाके में एक मंदिर के चबूतरे पर शुक्रवार रात एक युवक का खून से लथपथ शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 32 वर्षीय कालू मांझी के रूप में हुई है, जो उसी इलाके का निवासी था।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, कालू मांझी अकेले रहता था और आसपास की दुकानों तथा कारखानों में काम करता था। वह अक्सर पास के हनुमान मंदिर में सोया करता था। शुक्रवार देर रात भी वह मंदिर के चबूतरे पर था, तभी स्थानीय लोगों ने उसे खून से लथपथ हालत में पड़ा देखा। मंदिर परिसर के चारों ओर खून बिखरा पड़ा था।
घटना की जानकारी तुरंत डोमजुड़ थाने को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शव के कान और सिर के पीछे से खून बह रहा था। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि कालू मांझी की हत्या की गई है और उसके सिर पर किसी भारी वस्तु से वार किया गया हो सकता है।
हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि इस घटना के पीछे कौन लोग शामिल हैं। पुलिस हर संभावित पहलू पर जांच कर रही है।
स्थानीय लोगों से पूछताछ जारी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।
