मऊ। जिले के स्वास्थ्य महकमे का बुरा हाल है, का एक और सबूत सार्वजानिक हुआ है। अबैध हॉस्पिटलो के संचालन मे सरकारी महकमे की मिली भगत की खबर है। हालांकि हॉस्पिटल संचालक ने उस चिकित्स्कों का नाम नहीं खोला लेकिन उसने ऑन रिकॉर्ड इस बात कों स्वीकार किया कि वह अपने अबैध हॉस्पिटल मे सरकारी चिकित्सकों से सेवा लेता था ।
अबैध हॉस्पिटल संचालक ने अमर उजाला के पत्रकार रजनी कांत पाण्डेय से बातचीत मे खुलासा किया। कुछ दिन पूर्व इस अबैध हॉस्पिटल संचालक कों जाँच टीम की ओर से नोटिस डी गईं थी जिसको फाड़ कर दूसरे जगह पर हॉस्पिटल का संचालन किया जा रहा था।
