मऊ। विकास खंड रतनपुरा के अइलख ग्राम पंचायत की डीएम द्वारा गठित जाँच टीम ने मौके पर हुए विकास कार्यों का बुधवार कों लम्बाई चौडाई और गहराई नाप दी। इंच टेप से अधिकांश विकास कार्यों की लम्बाई चौडाई गहराई लेकर अब उस पर, उतारे गए धन का मिलaन करने के बाद जाँच टीम जिलाधिकारी कों जाँच रिपोर्ट सौपेगी।
विभागीय सूत्रों के अनुसार विकास खंड अइलख के तेजप्रताप सिंह ने ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी पर गांव मे हुए विकास कार्यों के बदले मे खर्च से ज्यादा धन्यवाद आहरित करने का आरोप लगाया था।
डीएम ने मामले मे तीन सदस्यों की जाँच टीम गठित की है, टीम ने 17 सितम्बर कों गांव मे हुए विकास कार्यों की मौके पर जाकर नाप तौल किया।
गांव मे हुए अधिकांश विकास कार्यों पर शिकायत कर्ता तेजप्रप सिंह का सवाल था. सवाल के अनुसार जाँच टीम ने मौके पर जाकर सवालों के दायरे मे मौजूद विकास कार्यों कों नापने का काम कर समस्त ब्यौरे इकट्ठा किया। जाँच टीम इस नाम से खर्च का नुमान लगा कर ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी द्वारा खर्च किये गए धनोरा से मिलान कर जिलाधिकारी कों जाँच आंख्या सौपेगी।
