मऊ/ लखीमपुर । भाजपा के पूर्व घोसी सांसद हरी नारायन राजभर पर एक गैर सरकारी सस्था की वेबसाइट मे अपने साथ शीर्ष नेताओं की फोटो लगाकर वेबसाइट को सरकारी होना प्रचारित और प्रसारित कर लोगो को सस्था मे डायरेक्टर आदि बनाने के नाम पर बड़ी रकम की ठगी किये जाने के आरोप की खबर है, पूर्व सांसद पर कुल नौ मुकदमे दर्ज है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार पूर्व घोसी सांसद हरिनरायण राजभर की ज़ब सांसदी चली गईं तों पूर्व सांसद ने एक एमएसएमई प्रोमो के नाम से एक गैर सरकारी सस्था का गठन किया और इसी सस्था के नाम से वेबसाइट बनवा कर उसपर खुद के साथ शीर्ष भाजपा नेताओं और मंत्रियों आदि की फोटो को लगाकर, सस्था को सरकारी कह कर खूब प्रचारित व प्रसारित किया गया।
इसी बीच पूर्व सांसद द्वारा बुलंदशहर, हरियाणा रोहतक, मुंबई, पुणे, नासिक, वंगलौर, चेन्नई लखिपुर खीरी सहित कुल नौ जगहों पर लोगो को सस्था का स्टेट अफसर आदि बनाने के नाम पर करोडो रूपये वसूलने का आरोप लगा है।
सांसद पर बुलंदशहर के एमपी एलए कोर्ट से गैर जमानती वारंट भी जारी हो चुका है। सूत्रों पर यकीन करें तों पूर्व सांसद को अदालत से कुछ मामलो मे राहत प्राप्त है। पूर्व सांसद ने फर्स्ट इनफार्मेशन्स से बातचीत मे कहा कि उनके ऊपर लगाए गए आरोप बेबुनियाद और आधारहींन हैं, हम अदालत मे चुनौती देंगे।
