मऊ (एफ आई नेटवर्क )। जिले मे बदमाशों के हौशले बुलंद होते जा रहे है। घोसी के गोंठा इलाके मे एक ब्यक्ति कों बदमाशों ने गोली मर कर घायल कर दिया। घायल को स्थानीय सरकारी अस्पताल के चिकित्स्कों ने मऊ जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। मौके पर पुलिस जाँच मे जुटी है, फॉरेनसिक टीम भी साक्ष्यो के संकलन मे लगी है।
घटना के संदर्भ मे अभी कोई आधिकारिक बयान एफ आई नेटवर्क के हाथ नहीं लगे है। बदमाशो ने गोली क्यों मेरी, बदमाश कितनी की संख्या मे थे, कहा से आये थे, बदमाश कौन है? आदि को लेकर समाचार लिखें जाने तक कोई जानकारी हाथ नहीं लगी है। घटना के संदर्भ मे विस्तृत जानकारी, आधिकारिक पुष्टि के बाद दी जाएगी।
