मऊ (एफ आई नेटवर्क )। कोपागंज इलाके मे बिजली विभाग के जेई के द्वारा पोषित संविदा कर्मचारी से खुलेआम इलाकई दुकानदारों से वसूली की खबर है। मिष्ठान विक्रेता ने सीसी टीवी फूटेज वायरल कर कार्यवाही की मांग की है।
वायरल वीडियो के अनुसार कोपागंज इलाके मे बिजली बिभाग के जेई द्वारा अवैध वसूली के लिए अपने संविदा कर्मचारियो का सहयोग लिया जाता है। इसी क्रम मे जबरिया वसूली कों स्वीकार नहीं करने वाले मिस्ठान विक्रेता दीपक स्वीट्स के कैश काउंटर पर जेई और संविदा कर्मचारी तक चढ़ गए।
धमकिया कर वसूली करने मे जेई के सामने संविदा कर्मचारी ने मिष्ठान विक्रेता से मोबाइल भी छिनाने का प्रयास किया, ज़ब वह उनके द्वारा मांगी जा रही रकम के बाबत रिकॉर्डिंग कर रहा था। परेशान विक्रेता ने वीडियो वायरल कर कार्यवाही की मांग की है। समाचार लिखें जाने तक जेई और संविदा कर्मचारी का पक्ष नहीं मिल सका है।
