मऊ। बरेली मे हुए उपद्रव व आगामी दशहरा और दुर्गापूजा को देखते हुए पुलिस महकमे ने चौकसी बढ़ा दी है।असामाजिक तत्वों को त्योहार के दौरान कही बदमाशी करने के लिए सुराग न मिले, को लेकर एडीजी वाराणसी के बाद पुलिस अधीक्षक डॉक्टर इलामारन जी ने शुक्रवार को फ़ोर्स के साथ नगर का भ्रमण किया। असामाजिक तत्वों पर नजर रखते हुए अफवाह फैलाने वालो को लेकर पुलिस को और चौकस रहने का निरेदेश जारी किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बरेली मे हुए उपद्रव के बाद और आगामी दशहरा और दुर्गापूजा को लेकर पुलिस ने नगर मे गस्त बढ़ा दिया है. इस दौरान एसपी ने असामाजिक तत्वों को लेकर अपने मातहत अफसरों को सतर्क रहने का सख्त आदेश दिया है।
आगामी त्योहार के दौरान कही किसी आसामाजिक तत्व को कोई सुराग नहीं मिले, को लेकर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर इलाज मारन जी खुद सतर्क और चौकस रहते हुए मातहतो को भी चौकस व सतर्क रहने का फरमान जारी किया है। एसपी ने कहा कि पुलिस सोशल मीडिया पर नजर रखते हुए अफवाह फैलाने वालों के प्रति पुलिस पहले से सजग व सतर्क है, अगर किसी के द्वारा किसी यढ़ की अफवाह फैलाई तों उसके खिलाफ पुलिस कठोर कार्यवाही करेंगी।
बताते चले कि कल एडीजी वाराणसी पीयूष मोरडिया ने भी शहर का चक्रमन किया था। आज अपराह्न बरेली मे हुए उपद्रव के बाद पुलिस अधीक्षक ने शहर मे पहले से गस्त कर रही पुलिस की मौजूदगी जाँचते हुए भ्रमण किया।
