👉👉 जिले मे थाना सरायलखंसी और कोतवाली मे दर्ज कुल तीन मुकदमे की विवेचना दौरान इस्तेमाल. सीसीटीवी कैमरे ने 5 उचक्केबाजो की पोल खोल दी है।
👉👉 गिरफ्तार लोगो के पास से पुलिस ने तीन मोटर साइकिल व उचक्केबाजी के लाखो रूपये के साथ दो अबैध असलहे व दो गोली बरामद किया है।
मऊ(एफ आई नेटवर्क )। बिहार प्रान्त के 5 ब्यक्तियो कों पुलिस ने रविवार कों उचक्केबाजी के आरोप मे गिरफ्तार किया है। इनके पास से लाखो के रूपये और दो अबैध असलहे के साथ दो कारतूस और तीन मोटरसाइकिल भी पुलिस ने बरामद किया है।
क्षेत्राधिकारी अंजनी कुमार पाण्डेय ने एफ आई नेटवर्क से बातचीत मे बताया कि जिले के दो थानो मे दर्ज कुल तीन मुकदमे मे लाखो रूपये की तप्पेबाजी करने वाले कुल पांच लोगो कों कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पाछो आरोपी बिहार प्रान्त के वैशाली के निवासी है। गिरफ्तार पांचो ब्यक्ति गिरोह मे एक साथ काम करतें थे, इसी काम कों करने के लिए ये जिले मे रहते थे। इनका अभी यह पहला अपराध यहाँ पर किया जाना पाया गया है। पुलिस ने इनको राम लीला मैदान से गिरफ़्तारी किये जाने की जानकारी दी है।
बीते दिनों बैंक ऑफ बदौड़ा दें रूपये निकाल कर घर कि ओर गए ब्यक्ति के मोटरसाइकिल की दिग्गी से रूपये गयाब होने पर ब्यक्ति द्वारा मामले मे एफाई आर दर्ज कराई गईं थी। पुलिस ने जाँच मे सीसीटीवी कैमरो कों खंगाल कर इन तक पहुंची है। गिरफ्तार लोगो के पास से तीन मोटरसाइकिल और दो तमंचे और दो गोलिया बरामद हुई है। गिरफ्तार आरोपियों के पास असलहे कहा से आये के जबाव मे पुलिस ने जाँच किये जाने की बात कही है।
