मऊ। जिले मे सदभाव को बिगाड़ने वाले चेत जाएं, अफवाहों को हवा देने वालो पर पुलिस की सख्त नजर है तों ड्रोन वाले भी अपना पंजीयन करा ले, बिना पंजीयन और आदेश लिए इलाके मे ड्रोन उडाने वाले भी पुलिस की नजर से दूर नहीं है, बिना रजिस्ट्रेशन और परमिशन के ड्रोन उड़ता पाए जाने पर सख्त कार्यवाही किये जाने का एसपी द्वारा शनिवार को निर्देश जारी कर दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर इलाज मारन ज़ी द्वारा शनिवार को पत्रकारों से वातचीत मे कहा गया है कि जिले के सदभाव को किसी को भी बिगाड़ने नहीं दिया जायेगा। किसी ने भी अफवाहों को हवा देने की कोसिस कि तों उसे बक्शा नहीं जायेगा।
सदभाव बिगड़ने वालो पर पुलिस की सख्त नजर है। एसपी ने जोर देकर कहा कि सोशल मीडिया पर सदभाव बिगड़ने को लक्ष्य बनाकर डाली गईं सुचना पर पुलिस की नजर है तों भ्रामक खबरों पर भी पुलिस की नजर है, बिना तथ्य प्रकशित किसी भी सुचना पर पुलिस कार्यवाही से पीछे नहीं हटेगी।
उन्होंने कहा कि ड्रोन वाले रजिस्ट्रेशन करा लेवे और ज़ब भी उन्हें उड़ाना हो वे परमिशन ले लेवे, अन्यथा की स्थिति मे उन्हें बक्शा नहीं जाएगा।
और पूछताछ की जा रही है
क्षेत्राधिकारी मऊ अंजनी कुमार पाण्डेय ने फर्स्ट इनफार्मेशन से बातचीत मे कहा की ड्रोन उडाने की सुचना का संज्ञान लिया है, इस क्रम मे कई ड्रोन को पुलिस द्वारा बरामद भी किया गया है, जिसके बारे मे जाँच की जा रही है। जाँच के दौरान ड्रोन संचालको के द्वारा इस बात का अस्वाशन लिया गया की वे अब बिना रजिस्ट्रेशन और परमिशन के उनके द्वारा इलाके मे कही पर भी ड्रोन नहीं इदये जायेंगे
