मऊ। बदमाशों के हौशले मे कील ठोकने मे जुटे पुलिस अधीक्षक श्री इलामारन जी के निर्देशन में सोमवार की अलसुबह अपर पुलिस अधीक्षक मऊ श्री अनूप कुमार के कुशल पर्वेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी मु0बाद गोहना श्री शीतला प्रसाद पाण्डेय के कुशल नेतृत्व मे प्रतिबंधित मांस विक्रेताओं से मुठभेड़ हो गईं। इस दौरान कई मुकदमो मे आरोपी दिलशाद और उसके साथी से मुठभेड़ हो गईं। इस बींच पुलिस ने दो गौ तस्करो को गिरफ्तार करने मे सफलता पाई हैं। जिनपर कई मुकदमे पहले से पंजीकृत है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार दिलशाद और उसका साथी आये दिन प्रतिबंधित मांस बेचने के लिए गाज़ीपुर जाता रहता था। सोमवार की सुबह थान प्रभारी को भ्रमण मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हूई कि दो व्यक्ति जिनका प्रतिबंधित मांस काटने का वीडियो वायरल हुआ था, वह दोनो मोटर साइकिल से हाफिजपुर पुलिया से आ रहे है तथा मांस बेचने के लिए गाजीपुर जायेंगे, मुखबिर खास की सूचना पर विश्वास कर प्रभारी निरीक्षक थाना चिरैयाकोट योगेश यादव द्वारा मय पुलिस बल के सिरसा मोड़ पर पहूंचकर आने वाले व्यक्तियो का इन्तजार करने लगे की कुछ ही देर में मोटर साइकिल से दो व्यक्ति आते हुए दिखायी दिये, जिनके पास आने पर पुलिस टीम द्वारा टार्च की रोशनी से रूकने का इशारा किया गया तो मोटर साइकिल सवार दोनो व्यक्ति वापस मुड़कर भागने लगे ।
मुड़ते समय वे लड़खड़ाकर मोटर साइकिल सहित गिर गये तथा खेतो की तरफ भागने लगे की पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर भाग रहे दोनो व्यक्ति जो खुद को पुलिस से घिरा देखकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से नाजायज असलहे से फायर कर दिये, जिससे प्रभारी निरीक्षक चिरैयाकोट व पुलिस बल बाल बाल बच गये, बार बार कहने के उपरान्त भी जब बदमाशो द्वारा आत्मसमर्पण नही किया गया तथा पुलिस टीम पर फायरिंग की जाती रही तो प्रभारी निरीक्षक योगेश यादव द्वारा आत्म रक्षार्थ फायर किया गया, जिससे एक बदमाश के पैर में गोली लगी तथा दुसरा अभियुक्त भी भागने के प्रयास में मौके पर ही पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया ।
पकड़े गये व्यक्तियो से कड़ाई से पूछताछ करने पर बताये की जो प्रतिबंधित मांस काटने का वीडियो वायरल हुआ है,x वह उनका ही है तथा उसी प्रतिबंधित मांस को बोरी में भरकर बेचने के लिए जा रहे थे । घायल बदमाश को फौरन जीवन सुरक्षार्थ इलाज हेतु पुलिस टीम के निगरानी में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रानीपुर भेजा गया तथा मौके पर पकड़े गये अभियुक्त को समय करीब 04.50 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया ।
