👉 पूर्व मे मुहम्मदाबाद इलाके के चकजाफरी मे राजन यादव पर बैंक बीसी से 49 हजार की लूट को अंजाम देने का हैं
मऊ। गैंग बनाकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह पर आख़िरकार पुलिस अधीक्षक डॉक्टर इलामारन जी के सिपाहियों ने अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व मे शिकजा कस ही दिया। पुलिस की चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस से हुई मुठभेड़ दौरान पैर मे लगी गोली के कारण गैंग के गैगस्टर को पुलिस ने उसके तीन अन्य बदमाशों को गिरफ्तार करने बड़ी सफलता हासिल हैं। निर्देश और नेतृत्व की पब्लिक मे सराहना देखी जा रही हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने बताया कि कुछ दिन पूर्व मुहमदाबाद इलाके के चकजाफरी मे स्थित यूनियन बैंक की बीसी से चार बदमाशों ने 49 हजार के लूट की घटना को अंजाम दिया था। ओस मामले मे एक अभियुक्त पहले ही जेल भेज चुकी थी, तीन अन्य को लेकर पुलिस प्रयास रत थी। मंगलवार को पुलिस अपने चेकिंग अभियान मे लगी थी कि इसी बीच दो मोटरसाइकिल सवार चार युवकों को आते देख पुलिस ने ज़ब उन्हें चेकिंग के बाबत रुकने का इशारा किया तों, दोनों बाइक सवार भागने लगे, हुई मुठभेड़ मे गैंग के मुखिया को उसके पैर मे गोली लग गईं और वह जैसे ही गिरफ्त मे आया, साथ शेष तीन अन्य बदमाशों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
गैंग के मुखिया राजन यादव पर पुलिस ने 15 हजार का इनाम घोषित कर रखा था। गिरफ्तार इन बदमाशों के पास से पुलिस ने दो बाइक और 17 हजार रूपये बरामद किया हैं।
