:: ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारों से लेकर जिला पंचायतराज अधिकारी से की थी शिकायत
:: सेक्रेटरी पर बिना सहमति लिए ग्राम प्रधान के डोंगल से लाखो रूपये ग्राम पंचायत के खाते से निकालने का आरोप था।
मऊ (एफ आई नेटवर्क)। जिले के जिला पंचायतराज अधिकारी कार्यालय पिढउत सिंहपुर मे ग्राम सचिव द्वारा बिना ग्राम प्रधान की साहमति लिए उसके डोंगल से ग्राम पंचायत के खाते से निकाले गए धन पर चुप्पी साध ढकारने जुट गया है । महिला ग्राम प्रधान की शिकायत, को दबाने मे जिला पंचायत राज अधिकारी खुद सचिव के बचाव मे पदीय अधिकारों का दुरूपयोग कर रहे है।
विभागीय सूत्रों के अनुसार जिले ग्राम पंचायत पिढउत सिंह पुर के ग्राम सचिव द्वारा ग्राम प्रधान की बिना मर्जी के उसके डोंगल से ग्राम पंचायत के खाते से आहारित धनो को लेकर बीते माह डीएम से लेकर जिला पंचायतराज अधिकारी तक शिकायत की गईं थी।
विभाग ने शिकायत के क्रम मे ग्राम पंचायत के खाते को बंद कर, ग्राम सचिव को मनमानी करने का परमन पत्र दें दिया। विभाग ने सेक्रेटरी द्वारा ग्राम पंचायत के खाते से निकाले गए धन और कार्यों की जाँच, ग्राम सचिव को बचाने मे प्रभावित की जा रही है। ग्राम प्रधान महिला और कम पढ़ी लिखी है जिसका लाभ विभागीय अधिकारी लेने से बाज नहीं आते देखे जा रहे है। न
विभाग की इस कृपा से ग्राम पंचायत मे बिना निर्माण ग्राम सचिव द्वारा आहारित धन की अधिकारियो ने जाँच क्यों नहीं किया, को लेकर ग्रामीणों मे तरह तरह के चर्चे है…