रायपुर, 14 सितंबर। राजधानी रायपुर में अश्लील न्यूड पार्टी करने वाले, आयोजक- प्रायोजक और सोशल मीडिया में निमंत्रण भेजने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग द्वारा स्वतः संज्ञान में लिया गया है।
राज्य महिला आयोग अध्यक्ष डॉ किरणमयी नायक ने बताया कि, इस मामले की जाँच हेतु निर्देशित किया गया है कि स्वयं रायपुर पुलिस अधीक्षक और साइबर सेल प्रमुख करेंगे और दाे दिनों के अंदर महिला आयोग में अपनी कार्रवाई की रिपोर्ट भेजेंगे और अंतिम व्यक्ति को पकड़े जाने तक हर दिन की प्रगति रिपोर्ट भेजेंगे।
